TI-SI Suspended

TI-SI Suspended: आधी रात थाने पहुंचे थे एसपी, लापरवाही करने वाले टीआई और एसपी को किया सस्पेंड

TI-SI Suspended: आधी रात थाने पहुंचे थे एसपी, लापरवाही करने वाले टीआई और एसपी को किया सस्पेंड

Edited By :   Modified Date:  March 7, 2024 / 10:21 PM IST, Published Date : March 7, 2024/10:21 pm IST

बिलासपुर: TI-SI Suspended जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सीपत थाने के थानेदार को हटा दिया गया है। दरअसल, एसपी रजनेश सिंह देर रात थाने पहुंचे हुए थे। थाने के कामकाज का निरीक्षण कर पूर्व में पदस्थ थाना प्रभारी व एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

Read More: Kajal Aggarwal Video : काजल अग्रवाल की खूबसूरती पर फिसल गया शख्स, सेल्फी लेने के चक्कर में कर दी ये गंदी हरकत, भड़क उठी एक्ट्रेस, देखें वीडियो 

TI-SI Suspended आपको बता दें कि भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने शिकायत किया था कि सीपत के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ टीआई ने हुज्जतबाजी किया था। जिसके बाद भाजपा विधायक ने इसकी शिकायत एसपी रजनेश सिंह से की। जिसके बाद देर रात एसपी राजेश सिंह ने कामकाज का निरिक्षण किया।

Read More: BJP के बदजुबान विधायक ! कांग्रेस के सीनियर नेताओं को कहे अपशब्द 

इस दौरान विवेचना मे लापरवाही व उच्च अधिकारियों के द्वारा जांच हेतु दिए गए दिशा निर्देशों व टीप का उल्लंघन पाए जाने पर एसपी ने सरकंडा थाना में पूर्व में पदस्थ रहे थाना प्रभारी जेपी गुप्ता, सब इंस्पेक्टर रमेश साहू को निलंबित कर दिया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें