निगम के आधा दर्जन वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, जानें क्या है कारण
निगम के आधा दर्जन वार्डों में आज नहीं आएगा पानी, जानें क्या है कारण ! today Water shortage in Durg Municipal Corporation
GS Entertainment
दुर्ग। Water shortage in Durg दुर्ग नगर निगम के आधा दर्जन से अधिक वार्डों में आज पानी की सप्लाई नहीं होगी। जानकारी के अनुसार बघरा में स्थित पानी टंकी को मेंटेनेस किया जाएगा। जिसकी वजह से आधा दर्जन वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।
Water shortage in Durg मिली जानकारी के अनुसार, पाइप लाईन में लीकेज आने की वजह से कार्य किया जा रहा है। मेन डिलेवरी वाल्व बदला जाएगा। जिसके चलते आज शाम और कल सुबह पानी की सप्लाई बाधित होगी। प्रभावित क्षेत्र में टेंकरो के माध्यम से पानी की सप्लाई की जाएगी।

Facebook



