Today Weather Update: छत्तीसगढ़ में भी होगा चक्रवाती तूफान दाना का असर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

weather update today: मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की अलर्ट जारी किया है। कुछ हिस्सों में बिजली भी गिर सकती है। तो वहीं शनिवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।

Today Weather Update: छत्तीसगढ़ में भी होगा चक्रवाती तूफान दाना का असर, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

cyclone dana

Modified Date: October 25, 2024 / 10:08 pm IST
Published Date: October 25, 2024 8:08 pm IST

रायपुर: Today Weather Update, छत्तीसगढ़ में भी चक्रवाती तूफान दाना का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया है। साइक्लोन के असर की वजह से शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। वहीं आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं की वजह से कुछ इलाकों में पेड़ गिर सकते हैं, तो वहीं होर्डिंग्स और हल्के स्ट्रक्चर पर भी असर पड़ सकता है। दाना तूफान के असर की वजह से आने वाले कुछ दिनों तक राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे। कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है।

बीते दिन की बात करें तो गुरुवार को प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए रहे, तो वहीं कुछ हिस्सों में धूप निकली। इसके अलावा बिलासपुर में करीब 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

 ⁠

छत्तीसगढ़ के इन क्षेत्रों में यलो अलर्ट

: मौसम विभाग ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के जिलों में हल्की बारिश की अलर्ट जारी किया है। कुछ हिस्सों में बिजली भी गिर सकती है। तो वहीं शनिवार को छत्तीसगढ़ के दक्षिण और मध्य हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।

कैसा रहेगा राजधानी रायपुर का हाल?

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर मेंं आज हल्के बादल छाए रहेंगे। देर शाम तक कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिले में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है।

बता दें कि चक्रवाती तूफान दाना आज उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों पर टकरा सकता है। इस दौरान करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, मौसम विभाग ने तूफान को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

read more: Raipur NIT 14th Convocation: NIT के दीक्षांत समारोह में शामिल हुई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इंजीनियरिंग के होनहार विद्यार्थियों को दिया स्वर्ण पदक 

read more: Gold-Silver Price Today : धनतेरस से पहले धड़ाम से गिरे सोने-चांदी के दाम, क्या है ताजा रेट जानें यहां 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com