कल छत्तीसगढ़ पहुंचेगा शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी का पार्थिव शरीर, एयरपोर्ट टर्मिनल पर दी जाएगी अंतिम सलामी
Tomorrow the body of martyr Colonel Biplab Tripathi will reach CG
रायपुरः मणिपुर में सेना के काफिले पर आतंकियों के हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे का पार्थिव शरीर कल सुबह 11 बजे विशेष विमान से छत्तीसगढ़ पहुंचेगा। जहां पुराना एयरपोर्ट टर्मिनल में उन्हें अंतिम सलामी दी जाएगी। इस दौरान CM भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे। आज मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।
READ MORE : अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, दो की मौके पर मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल
आप तो बता दें कि कल मणिपुर में हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निवासी कर्नल सहित 5 जवान शहीद हो गए। कर्नल की पत्नी और 5 साल के बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई। असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी चेक पोस्ट का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया।

Facebook



