Railways canceled 320 trains today, many trains diverted
बिलासपुर। SECR Train cancel : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ट्रेनों के रद्द होने का मुद्दा गरमाने वाला है। दरअसल एक बार फिर एक साथ 24 से ज्यादा ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है। सभी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की है। दूसरी ओर ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। इसके अलावा 3 अन्य ट्रेनों का डायवर्ट रूट से परिचालन होगा।
यह भी पढ़ें: स्कूल बंद… डीजल वाहनों पर लगा प्रतिबंध और… राजधानी में लगी ये 5 बड़ी पाबंदियां
SECR Train cancel : ट्रेनों के रद्द होने को लेकर रेलवे ने जानकारी दी है। बताया कि दोहरीकरण के कार्य के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है। यह कार्य भोपाल रेल मंडल के मालखेड़ी-गुना और मालखेड़ी-महादेवखेड़ी जंक्शन सेक्शन में दोहरीकरण का काम होगा। जिसके चलते 09 से 19 नवम्बर तक अलग – अलग दिनों में ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
यह भी पढ़ें: घर में इस हालत में मिली युवती, बहन ने दोनों भाइयों पर लगाया ऐसा आरोप
बढ़ी परेशानी
SECR Train cancel : ट्रेनों के रद्द होने से एक बार फिर यात्रियों को परेशानी बढ़ गई है। खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को। बता दें कि त्योहारी सीजन के बाद लोग अब फिर से वापसी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘…हर स्कुल में उर्दू शिक्षक बहाल करने की मंशा’, PM मोदी पर वार का नीतीश को बीजेपी का करारा जवाब