रायपुर जिले के 20 TI और दो SI का तबादला, कई थानों के प्रभारी बदले गए…देखें पूरी सूची
रायपुर जिले के 20 टीआई और दो SI का तबादला आदेश जारी किया गया है, यहां कई थाना प्रभारी बदले गए है, SSP अजय यादव ने यह आदेश जारी किया है।
रायपुर। police transfer list 2021 : रायपुर जिले के 20 टीआई और दो SI का तबादला आदेश जारी किया गया है, यहां कई थाना प्रभारी बदले गए है, SSP अजय यादव ने यह आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया
आदेश के अनुसार ममता अली शर्मा को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है, सत्य प्रकाश तिवारी गुढ़ियारी थाना के प्रभारी बनाए गए हैं। मंजूलता राठौर खम्हारीडीह थाने की प्रभारी बनी है।
यहां पर पूरी सूची देखें —


Facebook


