शिवनाथ टोल प्लाजा पर ट्रक मालिक संघ के ट्रांसपोर्टरो ने किया प्रदर्शन, की लोकल वाहनों को टोल फ्री करने की मांग
Shivnath toll plaza : शहर में बने बायपास पर बने शिवनाथ टोल प्लाजा में दुर्ग ट्रक मालिक संघ के ट्रांसपोर्टरो ने अपनी मांग को लेकर विरोध जताया।
दुर्ग : Shivnath toll plaza : शहर में बने बायपास पर बने शिवनाथ टोल प्लाजा में दुर्ग ट्रक मालिक संघ के ट्रांसपोर्टरो ने अपनी मांग को लेकर विरोध जताया। विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजह लोकल गाड़ियों को टोल में फ्री कराना था।
यह भी पढ़ें : बदल सकती है इन तीन राशियों की किस्मत, ग्रहों के राजा सूर्य देव की रहेगी विशेष कृपा
पहले नहीं लिया जा रहा था टैक्स
Shivnath toll plaza : उनके अनुसार पहले गाड़ियों से शुल्क नहीं लिया जा रहा था, लेकिन टोल प्लाजा में वसूली के लिए कंपनी बदलते ही वापस गाड़ियों से टैक्स वसूली शुरू कर दिया गया।
यह भी पढ़ें : शर्मनाक ! पैसे देखकर डोली नियत, यूट्यूबर जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज…
Shivnath toll plaza : मांग रखने के दौरान देर तक विवाद की स्थिति बनी रही। इसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से दुर्ग एसडीएम और कंपनी के प्रतिनिधि के बीच चर्चा हुई लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। आने वाले समय में कंपनी के अधिकारी से जिला प्रशासन वापस बैठक करने की बात कर रहा है।

Facebook



