TS सिंहदेव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर BJP पर साधा निशाना- चंदे के नाम पर भाजपा ने वसूले हजारों करोड़ रुपए

TS Singhdeo targeted BJP regarding electoral bonds - BJP collected thousands of crores of rupees in the name of donations

TS सिंहदेव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर BJP पर साधा निशाना- चंदे के नाम पर भाजपा ने वसूले हजारों करोड़ रुपए

TS Singhdeo on electoral bonds

Modified Date: March 15, 2024 / 04:07 pm IST
Published Date: March 15, 2024 4:07 pm IST

TS Singhdeo on electoral bonds रायपुर। पूर्व मंत्री TS सिंहदेव ने कहा इलेक्टोरल बॉन्ड के डाटा से यह साफ हो गया है कि भाजपा एक माफिया की तरह काम करती है। अमीर कम्पनियों को ED IT द्वारा डराया जाता है और फिर उनसे चंदे के नाम पर हजारों करोड़ वसूले जाते हैं। जो कम्पनियां भाजपा को चंदा दे देती हैं, उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती।

इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जबरदस्त वार पलटवार हो रहा है। टीएस बाबा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कह कि कुछ कंपनियां ऐसे भी हैं जो अपना काम निकलवाने के लिए भाई को चंदा देती रही हैं और माफिया रूपी भाजपा सरकार ने उन कम्पनियों को अरबों रुपए के कांट्रेक्ट दिए।

read more:  IPS Transfer List: आचार संहिता से पहले बड़ी सर्जरी, एक साथ 47 आईपीएस का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी 

 ⁠

TS Singhdeo on electoral bonds वहीं जवाब में भाजपा नेता मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कांग्रेस कुछ भी आरोप लगा सकती है। डराने धमकाने का काम कांग्रेस का रहता है। भ्रष्टाचार के पैसे से भाजपा में चुनाव नहीं होते। बल्कि भ्रष्टाचार के पैसे से कांग्रेस अपनी पूरी पार्टी चलाती है।

गौरतलब है कि भारतीय निर्वाचन आयोग (ECI) ने गुरुवार को चुनावी बांड के जरिए राजनीतिक दलों को चंदा देने वालों के नामों को सार्वजनिक कर दिया है। आयोग द्वारा सार्वजनिक किए गए विवरण/आंकड़ों से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। जिस कंपनी के खिलाफ मार्च, 2022 में प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन के आरोप में जांच की थी, उस कंपनी ने 1350 करोड़ रुपये के चुनावी बांड खरीदकर राजनीतिक दलों को चंदा दिया।

read more:  IPL 2024: दो साल बाद फिर CSK में वापसी कर रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, उत्साहित होकर कहा – ‘मैं माही भाई से सीखने को बेकरार हूं..’ 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com