IPS Transfer List: आचार संहिता से पहले बड़ी सर्जरी, एक साथ 47 आईपीएस का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी
IPS Transfer List: आचार संहिता से पहले बड़ी सर्जरी, एक साथ 47 आईपीएस का तबादला, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी | IPS Transfer List | MP Tranfer News | MP SP tranasfer | IPS transfer in MP | SP tranasfer in MP
Transfer News
भोपाल: IPS Transfer List लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब कुछ ही दिनों में आचार संहिता का ऐलान होने वाला है। लेकिन इससे पहले मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। एक बार फिर बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। एक साथ 47 आईपीएस को इधर से उधर किया गया है। साथ ही कई जिलों के एसपी भी बदले गए है। इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है।
IPS Transfer List जारी आदेश के अनुसार, गोविंद सिंह प्रताप को महानिदेशक जेल विभाग में नियुक्त किया गया है। वहीं पवन कुमार श्रीवास्तव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय में जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं छतरपुर SP अमित सांघी की जगह अब अगम जैन होंगे को जिम्मेदारी दी गई है। खंडवा SP बीरेंद्र कुमार सिंह को हटाकर मनोज कुमार राय नियुक्त किया गया है। शिवपुरी SP रघुवंश कुमार सिंह की जगह अमन सिंह राठौर को जिम्मेदारी दी गई हैं।
देंखें आदेश किसकों कहां मिली नई पदस्थापना




Facebook



