Jagadalpur News: पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

Jagadalpur News: पानी में डूबने से दो मासूमों की मौत, गांव में सनसनी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 11:11 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 11:11 PM IST

Korba News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पत्थर खदान में डूबने से 5 और 6 साल के दो बच्चों की मौत
  • SDRF टीम ने बच्चों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
  • घटना के बाद गांव में मातम, पुलिस जांच में जुटी

जगदलपुर: Jagadalpur News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने मासूमों के शवों को पानी से बाहर निकाला।

Read More: Dewas Double Murder: मां का प्रेमी निकला मासूमों का कातिल, दो बच्चों को इस वजह से उतारा मौत के घाट, डबल मर्डर मिस्ट्री में चौकानें वाला खुलासा

Jagadalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव का है। दरअसल, दो बच्चें पत्थर खदान की ओर गए हुए थे। इसी दौरान अचानक खदान में भरे पानी में डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।

Read More: Lormi News: बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाने वाली प्रिंसिपल पर होगी कार्रवाई, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा ‘ऐसा भेदभाव बर्दाश्त नहीं’

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ के जवानों ने मासूमों के शवों को पानी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 1 बच्चे की उम्र 5 साल और दूसरे की उम्र 6 वर्ष थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना कहां की है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के परपा थाना क्षेत्र के हजारी गुड़ा गांव की है।

कितने बच्चों की मौत हुई है और उनकी उम्र क्या थी?

दो बच्चों की मौत हुई है, जिनकी उम्र 5 और 6 साल थी।

बच्चे कैसे डूबे?

बच्चे खेलते हुए पत्थर खदान की ओर गए थे, जहां वे भरे हुए पानी में डूब गए।