Khargone MP Sports Festival: खेल महोत्सव के समापन पर भारी बवाल, खिलाड़ियों ने फाड़कर फेंके प्रमाण पत्र और मेडल, इस बात को लेकर जताई नाराजगी

खेल महोत्सव के समापन पर भारी बवाल, खिलाड़ियों ने फाड़कर फेंके प्रमाण पत्र और मेडल, Huge uproar at Khargone MP Sports Festival, players tore and threw away certificates and medals

  • Reported By: Shashikant Sharma

    ,
  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 10:23 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 12:08 AM IST

Khargone MP Sports Festival. Image Source- IBC24

खरगोन। Khargone MP Sports Festival: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह के दौरान उस वक्त विवाद खड़ा हो गया, जब खिलाड़ियों ने पुरस्कार में नकद इनाम की राशि नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना स्थानीय स्टेडियम मैदान की है, जहां समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रमाण पत्र फाड़कर मैदान में फेंक दिए और इनाम में मिले मेडल भी उछाल दिए।

हंगामा उस समय हुआ, जब कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी मौजूद थे। खिलाड़ियों का आरोप है कि उन्हें समापन समारोह में नकद इनाम देने का आश्वासन देकर बुलाया गया था, लेकिन मौके पर न तो नकद पुरस्कार दिया गया और न ही खिलाड़ियों के लिए पीने के पानी और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई। खिलाड़ियों ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पास पहले से ही बड़ी संख्या में प्रमाण पत्र और मेडल हैं, जबकि पास के बड़वानी जिले में आयोजित सांसद खेल महोत्सव में लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल द्वारा खिलाड़ियों को नकद इनाम की राशि दी जा रही है। वहीं खरगोन में केवल प्रमाण पत्र देकर औपचारिकता निभाई गई। आक्रोशित खिलाड़ियों ने कार्यक्रम स्थल पर राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी का घेराव भी किया। हालांकि, कुछ देर बाद सांसद अपनी इनोवा वाहन से वहां से रवाना हो गए। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस मौजूद रही।

सांसद ने कही ये बात

Khargone MP Sports Festival: इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष नंदा ब्राह्मणे, कलेक्टर भव्या मित्तल, एसपी रविंद्र वर्मा और जिला खेल अधिकारी पवी दुबे भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी द्वारा किया गया था, जिसमें जिलेभर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया था। विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने कहा कि सभी सांसदों ने अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार खेल महोत्सव का आयोजन किया है। उनके पास जितनी राशि उपलब्ध थी, उसी के अनुरूप समापन समारोह आयोजित किया गया।