पुलिस महकमे में फेरबदल, दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का तबादला, SSP ने जारी किया आदेश
पुलिस महकमे में फेरबदल, दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का तबादलाः Two inspectors and two sub-inspectors transferred in Bilaspur district
बिलासपुरः जिले के पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है। जिले के अलग-अलग थानों में पदस्थ दो निरीक्षक और दो उप निरीक्षक का तबादला किया गया है। इस संबंध में एसएसपी पारूल माथूर ने आदेश जारी कर दिया है।
Read more : BJP सांसद ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया भगवान श्रीराम के वंशज, कहा- मेरा मित्र क्षत्रिय है..
जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक फैजुल होदा शाह को सिरगिट्टी से सकरी थाना भेजा गया है। वहीं निरीक्षक सुनील कुर्रे तारबाहर थाने में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक सागर पाठक को साइबर से सिरगिट्टी थाना भेजा गया है। वहीं उप निरीक्षक प्रसाद सिन्हा को सकरी से साइबर सेल भेजा गया है।

Facebook



