Pathalgaon News: तालाब में डूबे दो नाबालिग, इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम दूसरे की हालत गंभीर
Pathalgaon News: तालाब में डूबे दो नाबालिग, इलाज के दौरान मासूम ने तोड़ा दम दूसरे की हालत गंभीर
Minors Drowned In The Pond
रमेश शर्मा, पत्थलगांव:
Minors Drowned In The Pond: बगीचा थाना क्षेत्र के भितघरा गांव में दो नाबालिक बच्ची खेलते- खेलते तालाब में गिर गई। इस हादसे में एक 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी अखिलेश सिंह के अनुसार दोनों बच्ची अपने परिजनों के साथ जंगल बकरी चरा रही थी।
Minors Drowned In The Pond: इस हादसे के बाद दोनों बच्चियों को पानी से तत्काल निकाल कर उन्हें बगीचा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरी बच्ची का उपचार किया जा रहा है। बगीचा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



