Tamnar Protest Update/Image Credit: IBC24 X Handle
Tamnar Protest Update: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कोयला खदान के विरोध में चल रहे आंदोलन के बीच बीते कल कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। तमनार में चल रहे प्रदर्शन के बीच गुरूवार को महिला पुलिसकर्मी से मारपीट की गई है। भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए ,इस पूरी घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है।
Tamnar Protest Update: मिली जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस घटना में शामिल दो अन्य लोग अभी भी फरार है। पुलिस दोनों युवकों की तलाश कर रही है। वहीं आंदोलन करने वाले ग्रामीणों ने मारपीट की घटना से इनकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि, गांव के लोग इस घटना में शामिल नहीं थे। घटना से ग्रामीणों का कोई लेना देना नहीं है। ग्रामीणों ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
Tamnar Protest Update: वहीं इस मामले में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा का भी बयान सामने आया है। मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि, कानून के रक्षक के साथ ऐसी कृत्य करना गलत है। किसी को कानून अपने हाथ में रखने का अधिकार नहीं है।
तमनार में पुलिसकर्मी से मारपीट पर एक्शन, 2 गिरफ्तार
#Raigarh #Tamnar @RaigarhPolice @RaigarhDist @CG_Police @ChhattisgarhCMO https://t.co/VVKdZuvvQI
— IBC24 News (@IBC24News) January 2, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-