Durg News: छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत, इस जिले के सरकारी अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए ये गंभीर आरोप

छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत, Two women died after sterilisation at Durg district hospital in Chhattisgarh

Durg News: छत्तीसगढ़ में नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत, इस जिले के सरकारी अस्पताल में हुआ था ऑपरेशन, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाए ये गंभीर आरोप
Modified Date: November 10, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: November 9, 2025 4:04 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग जिला अस्पताल में नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत।
  • परिजनों ने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।
  • स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश जारी किए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार।

दुर्ग Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में एक बार फिर लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। यहां नसबंदी के बाद दो महिलाओं की मौत हो गई। मृत महिलाओं की पहचान पूजा यादव और किरण यादव के रूप में हुई है। दोनों पहले से जिला अस्पताल में भर्ती थीं। बताया जा रहा है कि एक महिला की डिलीवरी के बाद नसबंदी की गई थी।

Durg News: परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं की हालत बिगड़ती चली गई, लेकिन डॉक्टरों ने समय पर ध्यान नहीं दिया। स्थिति नाजुक होने के बावजूद इलाज में लापरवाही बरती गई, जिसके चलते दोनों की मौत हो गई।

बता दें कि नवंबर 2014 में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। ज़िले में एक नसबंदी शिविर लगा था, नसबंदी के बाद 13 महिलाओं की मौत हो गई और कई अन्य को बिलासपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। लंबे इलाज के बाद महिलाएं घर लौट सकीं।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।