Road Accident In Keshkal: सड़क हादसे में एक गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत, ट्रक ने मारी थी बाइक को टक्कर

Road Accident In Keshkal: सड़क हादसे में एक गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत, ट्रक ने मारी थी बाइक को टक्कर

Road Accident In Keshkal: सड़क हादसे में एक गर्भवती समेत दो महिलाओं की मौत, ट्रक ने मारी थी बाइक को टक्कर

Loot from Tehsildar In Balodl/Image Credit: IBC24 File Photo


Reported By: Prakash Kumar,
Modified Date: February 24, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: February 24, 2025 10:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
  • सोमवार शाम तकरीबन 5:30 बजे केशकाल घाटी के दसवें मोड़ में बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया है।
  • इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी।

केशकाल: Road Accident In Keshkal: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में सड़क दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार शाम तकरीबन 5:30 बजे केशकाल घाटी के दसवें मोड़ में बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल को रौंद दिया है। इस दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं गंभीर रूप से घायल हुई गर्भवती महिला को केशकाल पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों के द्वारा उपचार करने के दौरान उसकी मौत हो गई है। फिलहाल शवों को पीएम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। केशकाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: CG Assembly Budget Session 2025: सरकार के नाक में दम करने की रणनीति!.. कांग्रेस विधानसभा में हर दिन लाएगी ‘काम रोको प्रस्ताव’.. विधायकों को ये जिम्मा..

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

Road Accident In Keshkal: केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि, घाटी में सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घायल महिला को केशकाल अस्पताल पहुंचा दिया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि मृतिका धनेश्वरी सलाम 7 महीने की गर्भवती थी। जो कि अपने पति संदीप सलाम व जेठानी के साथ सोनोग्राफी करवाने कांकेर गई हुई थी। सोनोग्राफी करवा कर सभी लोग अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर हिचका (धनोरा) लौट रहे थे। इसी दौरान ये हादसा हुआ।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन निवेश का ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना, ऊर्जा क्षेत्र में सात MoU पर हुए साइन 

सुबह दोनों शवों का होगा पीएम

Road Accident In Keshkal: इसी तरह केशकाल बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन ने बताया कि उक्त सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं दूसरी महिला को सिर में गम्भीर चोट आने के चलते उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। लगभग 15-20 मिनट तक उपचार करने के दौरान उसकी भी मौत हो गई है। सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.