खेत में काम कर रही थीं महिलाएं, तभी आसमान से गिरी आफत, दो ने तोड़ा दम, एक बुरी तरह से घायल
Lightning case in chhattisgarh: जिले में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला झुलस गई है।
जांजगीर। Lightning case in chhattisgarh: जिले में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला झुलस गई है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के बारगांव में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं बबीता तुर्कानी (35) और धनबाई कश्यप (40) की मौत हो गई है जबकि हीरा बाई लहरे (50) झुलस गई है।
यह भी पढ़ेंः Shukra Gochar 2022 : 3 दिन बाद चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के रास्ते, होगी पैसों की बारिश
उन्होंने बताया कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं उसी दौरान सुबह करीब 11 बजे हल्की बारिश के साथ बिजली गिरी। हादसे में बबीता और धनबाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हीरा बाई गंभीर रूप से झुलस गई।
यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही थी ये हसीना, बोल्ड अदाओं से उड़ाए फैन्स के होश
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि घायल महिला को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Facebook



