8 साल के मासूम बच्चे के साथ ऐसी हरकतें करते थे बुआ-फूफा, मकान मालिक ने शिकायत कर खोली करतूतों का राज

8 साल के मासूम बच्चे के साथ ऐसी हरकतें करते थे बुआ-फूफा, मकान मालिक ने शिकायत कर खोली करतूतों का राज! uncle aunt assault 8 year minor Nephew

  •  
  • Publish Date - February 8, 2022 / 11:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बलरामपुर: uncle aunt assault  IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। वार्ड नंबर 5 में 8 साल के मासूम को प्रताड़ित करने वाले बुआ-फूफा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने मासूम के साथ बड़ी बेरहमी से न सिर्फ मारपीट की थी बल्कि गर्म चिमटे से भी दागा था।

Read More: पूर्व मंत्री और समर्थकों के खिलाफ NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, FIR दर्ज करने की मांग

uncle aunt assault  IBC24 की टीम ने इस खबर को काफी प्रमुखता से दिखाया था और अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे हैं। आरोपी फूफा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में जवान है। मकान मालिक की रिपोर्ट पर चाइल्डलाइन और कोतवाली पुलिस की टीम ने पहले बच्ची को अपने कब्जे में लिया और अब उसका इलाज कराया जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने इस मामले में संज्ञान लिया।

Read More: छत्तीसगढ़ में मजदूर, किसान और आम आदमी कोई भी नहीं कर रहा शराब दुकान बंद करने की मांग: मंत्री कवासी लखमा