अपने ही भतीजे के साथ चाचा-चाची ने किया ऐसा काम, सगी बेटी ने भी लगाए अपने पिता पर ये आरोप, जानें क्या है पूरा मामला
अपने ही भतीजे के साथ चाचा-चाची ने किया ऐसा काम, सगी बेटी ने भी लगाए अपने पिता पर ये आरोप! Uncle-aunt did shameful act with minor nephew
The victim tried to commit suicide when no action was taken despite the complaint from the police
राजिम। Uncle-aunt did shameful act with minor nephew गरियाबंद जिले के राजिम से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक चाचा-चाची ने अपने ही नाबालिग भतीजे के साथ शर्मनाक हरकत किया है। नाबालिग भतीजे आरोप लगाते हुए कहा कि उनके चाचा-चाची उनके साथ अश्लील हरकत की है।
दूसरी ओर आरोपी के सगी बेटी ने भी अपने पिता पर आरोप लगाया है कि उनके पिता ने उनकी बेटी अश्लील हरकत किया है। पुलिस ने आरोपी रमेश व शांति गायकवाड़ हिरासत में ले लिया है और जांच में जुट गई है। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।

Facebook



