Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम होंगे शामिल, यहां जानें पूरा शेड्यूल

आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, Union Home Minister Amit Shah on Chhattisgarh tour today

Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, इस कार्यक्रम होंगे शामिल, यहां जानें पूरा शेड्यूल

PM Kisan Samman Nidhi Latest Update

Modified Date: February 6, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: February 6, 2025 8:19 am IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर
  • अमित शाह के दौरे को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी होंगे शामिल

रायपुर: Amit Shah Chhattisgarh Visit केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के दौरे रहेंगे। दोपहर 12:25 बजे वे राजधानी रायपुर के स्वामी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए डोंगरगढ़ के चंद्रगिरी तीर्थ के लिए रवाना होंगे। यहां वे विद्यासागर महामुनिराज के प्रथम समाधि स्मृति महोत्सव व विश्व शांति महायज्ञ में शामिल होंगे। 2:10 से 2:40 बजे तक विनयांजलि समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद 2:50 बजे सड़क मार्ग से छोटी श्री बमलेश्वरी माता मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। 3:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Read More : Legends 90 Cricket League Opening Ceremony: आज से लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग का आगाज.. छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और दिल्ली रॉयल्स के बीच होगा कड़ा मुकाबला 

Amit Shah Chhattisgarh Visit मिली जानकारी के अनुसार आचार्यश्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा सिक्का एवं डाक लिफाफा जारी किया गया है, जिसका विमोचन होगा। हथकरघा केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित प्रतिभास्थली के छात्रों के साथ गृहमंत्री शाह चर्चा करेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा सहित कई राजनेताओं वरिष्ठ समाज सेवियों की सहभागिता रहेगी।

 ⁠

Read More : Local holiday in Chhattisgarh: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, इन त्योहारों में भी अब मिलेगी सरकारी छुट्टी, GAD ने जारी किया आदेश 

डोंगरगढ़ में विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती

अमित शाह के दौरे को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। डोंगरगढ़ पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। कार्यक्रम स्थलों पर विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा मंदिर तक पहुंचने वाले मार्गों को भी सुरक्षा बलों की ओर से सुरक्षित किया जा रहा है। यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।