Amit Shah CG Visit: अचानक बदला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम, आज रात को आएंगे रायपुर, जानिए क्या है वजह

अचानक बदला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसढ़ दौरा कार्यक्रम, Union Home Minister Amit Shah's Chhattisgarh tour program suddenly changed

Amit Shah CG Visit: अचानक बदला केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम, आज रात को आएंगे रायपुर, जानिए क्या है वजह

Amit Shah CG Visit. Image Source- IBC24

Modified Date: November 27, 2025 / 06:15 pm IST
Published Date: November 27, 2025 5:20 pm IST

रायपुर। Amit Shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पहले वे 28 नवंबर को रायपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन अब वे आज रात को ही रायपुर पहुंच जाएंगे। अमित शाह के दौरे को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट और सुरक्षा से जुड़े सभी अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है। कार्केट टीम सहित समस्त सुरक्षा इकाइयों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि गृहमंत्री के आगमन और आगे के कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।

बता दें कि नवा रायपुर के IIM परिसर में 28 से 30 नवंबर तक 60वां अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल होंगे। पीएम को नए स्पीकर हाउस एम-1 में ठहराया जाएगा। जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शा​ह वित्त मंत्री आवास एम-11 में ठहरेंगे। दोनों बंगले वीवीआईपी मानकों के अनुरूप तैयार कर लिए गए हैं।

 ⁠

कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य प्रेजेंटेशन देंगे

कॉन्फ्रेंस में सभी राज्य अपराध नियंत्रण संबंधी प्रयासों पर प्रजेंटेशन देंगे। एक मॉडल स्टेट चुनकर कॉमन गाइडलाइन जारी हो सकेगी। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह का बंगला अस्थाई PMO बनेगा। पिछले साल 2024 में DGP-IG कॉन्फ्रेंस ओडिशा के भुवनेश्वर में हुआ था। इसमें पीएम मोदी ने हिस्सा लिया था। छत्तीसगढ़ पहली बार इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहा है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।