बिलासपुर: Union Minister Scindia statement एयरपोर्ट से मेट्रो सिटी के लिए उड़ान और अन्य सुविधा बढ़ाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के पत्र का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रायलय की ओर से जवाब आया है, जिसमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि बिलासपुर से मेट्रो सिटी की उड़ान के लिए कई एयरलाइंस कंपनियों को संभावनाएं तलाशने के लिए कहा गया है।
Union Minister Scindia पत्र में जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के अनुरोध पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने बिलासपुर हवाई अड्डे को 4C श्रेणी का एयरपोर्ट बनाने के लिए स्टडी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी गई है। प्राधिकरण ने राज्य सरकार से बिलासपुर हवाई अड्डे के संचालन के लिए भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था , जो अभी राज्य सरकार के पास विचाराधीन है।
Read More: मिशन ‘विंध्य’! विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर बड़ी जीत के दावे कर रही कांग्रेस और बीजेपी
इस पत्राचार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार बिलासपुर समेत सभी एयरपोर्ट के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट 4C IFR तैयार है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में उड़ान 4.1 के तहत हफ्ते में केवल 4 उड़ानें संचालित हो रही है। जबकि इसी योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 50 और मध्य प्रदेश में 25 उड़ानें संचालित हो रही हैं, जो कि छत्तीसगढ़ के साथ सरासर अन्याय हैं।