बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े दो गुटों के नेता, गाली-गलौज से धमकी-चमकी तक पहुंची बात

Uproar in Congress meeting in Bilaspur: कांग्रेस नेता आपस में भिड़े हैं। कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज, नोक झोंक और धमकी चमकी हुई है। विवाद करने वाले कांग्रेस नेता मरकाम और बैज गुट के बताए जा रहे हैं।

बिलासपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, आपस में भिड़े दो गुटों के नेता, गाली-गलौज से धमकी-चमकी तक पहुंची बात

Uproar in Congress meeting in Bilaspur, Image source : IBC24

Modified Date: November 27, 2024 / 08:02 pm IST
Published Date: November 27, 2024 7:55 pm IST

बिलासपुर: Uproar in Congress meeting in Bilaspur, बिलासपुर में आज नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक आयोजित की गई थी। जहां जमकर हंगामा हुआ है। कांग्रेस नेता आपस में भिड़े हैं। कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर गाली गलौज, नोक झोंक और धमकी चमकी हुई है। विवाद करने वाले कांग्रेस नेता मरकाम और बैज गुट के बताए जा रहे हैं।

दरअसल, बिलासपुर में कांग्रेस के बैठक में फिर जमकर हंगामा हुआ है। बैठक में पीसीसी चीफ दीपक बैज और महामंत्री व जिले के प्रभारी सुबोध हरितवाल शामिल हुए थे। जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ, बैज कांग्रेस भवन से बाहर निकलने लगे।

read more:  मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मुंबई आतंकवादी हमले की याद में ब्रिटेन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की

 ⁠

Bilaspur congress meeting hangama, पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय ने बैठक में कई कांग्रेस नेताओं को बोलने का अवसर नहीं देने पर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर जिले के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल और पूर्व महापौर राजेश पाण्डेय के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते- देखते विवाद में दूसरे कांग्रेस नेता भी कूद गए और विवाद, गाली गलौज, नोंक झोंक के साथ धमकी चमकी तक पहुंच गया।

वहीं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी सुबोध हरितवाल पर भड़ास निकलते हुए जमकर हंगामा मचाया। विवाद करने वाले नेता मरकाम और बैज गुट के हैं। ऐसे में इसे गुटबाजी के विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, जिले के पदाधिकारी इसे कांग्रेस परिवार का हल्का नोंक झोंक करार दे रहे हैं।

read more: श्रीलंका की नवनिर्वाचित संसद अगले सप्ताह दो प्रमुख नीतिगत मुद्दों पर करेगी चर्चा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com