Kanker News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को दफनाने पर बवाल! इस गांव की सीमाएं हुई सील, प्रशासन की मौजूदगी में लाश को निकाला गया बाहर

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को दफनाने पर बवाल! Uproar over burial of Sarpanch's father in Chhattisgarh

Kanker News: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को दफनाने पर बवाल! इस गांव की सीमाएं हुई सील, प्रशासन की मौजूदगी में लाश को निकाला गया बाहर
Modified Date: December 18, 2025 / 05:28 pm IST
Published Date: December 18, 2025 5:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शव दफनाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प
  • एक दर्जन से अधिक लोग घायल, पुलिसकर्मी भी शामिल
  • गांव सील, भारी सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन सतर्क

कांकेरः Kanker News: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव में शव दफनाने को लेकर आदिवासी और धर्मांतरित समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। तनाव भरे माहौल के बीच प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में धर्मांतरित सरपंच के पिता के शव को कब्र से बाहर निकाला गया। भारी सुरक्षा के बीच शव को गांव से बाहर ले जाया गया। जगह-जगह पुलिस जवानों की तैनाती की गई है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Kanker News बता दें कि भानुप्रतापपुर इलाके में स्थित आमाबेड़ा क्षेत्र के बड़े तेवड़ा गांव के सरपंच रजमन सलाम के पिता चमरा राम की मृत्यु के बाद उनका शव गांव में ही दफना दिया गया। सरपंच के परिवार ने धर्म परिवर्तन किया था, जिससे ग्रामीण आक्रोशित थे। पिछले दो दिनों से ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। यह प्रदर्शन मंगलवार (16 दिसंबर) को हिंसक हो गया, जब ग्रामीण शव को कब्र से बाहर निकालने पहुंचे और उनकी ईसाई समुदाय के लोगों से झड़प हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए आमाबेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। झड़प में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

 ⁠

गांव को किया गया सील

Kanker News: स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग क्षेत्रों में रखा है और गांव को पूरी तरह सील कर दिया है। बाहरी व्यक्तियों का गांव में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव में अभी भी तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है। देर शाम तक दोनों पक्ष अपने समर्थकों के साथ बैठक कर रहे थे, और पुलिस तथा प्रशासन स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।