Vehicle of students going to take CG TET exam overturns, one dead, 3 in critical condition

CG TET की परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों का वाहन पलटा, एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

छात्रों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मौके पर एक छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:58 PM IST, Published Date : January 9, 2022/10:08 am IST

भाटापारा। बलौदाबाजार मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। सीजी टीईटी परीक्षा देने लवन जा रहे छात्रों का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में मौके पर एक छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है।

बता दें कि आज प्रदेश भर में सीजी TET की परीक्षा का आयोजन हो रहा है। सभी जिलों में परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं। आज सुबह परीक्षा में शामिल होने एक वाहन में आधा दर्जन से ज्यादा छात्र सवार होकर लवन परीक्षा सेंटर जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Social Media पर बदमाश गैंग, हथियारों के साथ फोटो कर रहे Upload, बदमाशों को युवा कर रहे Follow

बताया जा रहा है कि रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं गंभीर चोट लगने से एक की मौत हो गई। 3 अन्य छात्रों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। ग्रामीण थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: पशुपतिनाथ धर्मशाला में अवैध रूप से चल रहा था होटल, मामले की जांच के लिये समिति गठित