CCTV वीडियो: बाइक सवारों ने महिला के गले से खींची चैन, टूटने तक घिसटती रही महिला

Video: Bike riders pulled chain from woman's neck: महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुई है। जिसका CCTV फूटेज भी सामने आया है। बीते 5 महीने में चेन स्नेचिंग और लूट के ऐसे दर्जनभर मामले सामने आ चुके हैं। इधर पुलिस अब तक आरोपियों का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है।

CCTV वीडियो: बाइक सवारों ने महिला के गले से खींची चैन, टूटने तक घिसटती रही महिला

chain snatching in Bilaspur Chhattisgarh video :

Modified Date: June 6, 2023 / 06:58 pm IST
Published Date: June 6, 2023 6:55 pm IST

chain snatching in Bilaspur Chhattisgarh video : बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एकबार फिर चेन स्नेचर्स सक्रिय हो गए हैं। राह चलती महिलाओं को ये स्नेचर्स निशाना बना रहे हैं। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनका गिरोह सक्रिय है। ताजा मामले में तोरवा क्षेत्र की महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुई है। जिसका CCTV फूटेज भी सामने आया है। बीते 5 महीने में चेन स्नेचिंग और लूट के ऐसे दर्जनभर मामले सामने आ चुके हैं। इधर पुलिस अब तक आरोपियों का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है।

दरअसल, न्यायधानी बिलासपुर में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग और लूट की घटना सामने आ रही है। वारदात को अंजाम देने वाला गिरोह सक्रिय है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गिरोह वारदात को अंजाम दे रहा है। राह चलते लोग इसके सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। गिरोह इसमें महिलाओं को ज्यादातर निशाना बना रहा है। ताजा घटनाक्रम में तोरवा की महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुई है। महिला घर से बाजार जाने निकली थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे दिया। गले से चेन टूटते तक आरोपी महिला को घसीटते रहे।

read more:  छत्तीसगढ़ : 2 जून से लापता थी युवती, जंगल में मिली भी तो इस हाल में…. 

 ⁠

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस में की है। हालांकि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब चेन स्नेचिंग गिरोह ने इस तरह वारदात को अंजाम दिया है। बीते 5 माह में चेन स्नेचिंग और लूट के ऐसे करीब दर्जनभर मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें लखराम में एक महिला, तखतपुर के बीजा में एक महिला, मस्तूरी के लावर में एक महिला और हिर्री के मुरू में एक महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हुई है। इसी तरह मस्तूरी और कोनी क्षेत्र में भी लूट के ऐसे ही मामले सामने आये हैं। जिसमें वाहन सवारों को आरोपियों ने निशाना बनाया है।

गौर करने वाली बात ये है कि, अधिकांश मामलों में वारदात का तरीका एक जैसा है। लिहाजा किसी एक गिरोह के वारदातों में शामिल होने की भी आशंका है। हालांकि, लगातार हो रही घटनाओं के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है। आरोपी लगातार वारदात के साथ पुलिस को चकमा और चुनौती दे रहे हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो उन्हें वारदातों में किसी एक ही और बाहरी गिरोह के शामिल होने की आशंका है। जो शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि, पुलिस अब जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने की भी बात कह रही है।

read more:  Sarkari Naukri 2023: मंत्रालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का शानदार मौका, 60 हजार तक मिलेगी सैलरी, जानें डिटेल 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com