Rath Yatra 2025: रथयात्रा के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल, युवक की बेरहमी से पिटाई, इस बात को लेकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

Rath Yatra 2025: रथयात्रा के दौरान मारपीट का वीडियो वायरल, युवक की बेरहमी से पिटाई, इस बात को लेकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

Rath Yatra 2025 | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रथयात्रा के दौरान सरेआम युवक की पिटाई
  • बहन से बात करते देख नाराज भाइयों ने युवक को बेरहमी से पीटा
  • वीडियो हुआ वायरल

रायपुर: Rath Yatra 2025 राजधानी रायपुर से लगे गोबरा नवापारा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक तरुण साहु नाम के युवक की कुछ लोगों ने सरेआम बेदम पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: PM Kisan Maandhan Yojana: किसानों के लिए वरदान है पीएम किसान मानधन योजना, किसानों को हर महीने मिलेगा 3000 रुपये पेंशन, ऐसे करें आवेदन?… 

Rath Yatra 2025 जानकारी के अनुसार, मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है। दरअसल, आरोपियों ने तरुण साहु को अपनी बहन से बात करते हुए देख लिया। जिसके बाद आरोपी जनक साहु और कौशल साहु नाम के दो भाइयों ने युवक को पकड़कर बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। हैरानी की बात ये है कि रथयात्रा में मौजूद लोगों में से किसी ने भी युवक को बचाने की कोशिश नहीं की।

Read More: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, सोनम को शादी में मिले थे इतने लाख के गहने, क्राइम ब्रांच में भाई से हुई पूछताछ

घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। इधर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाशी की जा रही है।

गोबरा नवापारा में वायरल वीडियो किस युवक का है?

वायरल वीडियो में तरुण साहू नामक युवक की सरेआम पिटाई होती दिखाई दे रही है।

गोबरा नवापारा वीडियो में युवक की पिटाई क्यों की गई?

तरुण साहू को एक आरोपी की बहन से बात करते हुए देखा गया, जिससे जनक साहू और कौशल साहू ने गुस्से में उसकी बेदम पिटाई कर दी।

गोबरा नवापारा पिटाई वीडियो के आरोपियों को पकड़ा गया है क्या?

नहीं, फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।