राशन दुकानों में हो रही घटिया चावल की आपूर्ति, इल्ली और रेंगते कीड़े का वायरल हुआ वीडियो, IBC24 की खबर का असर

हो रही घटिया चावल की आपूर्ति, इल्ली और रेंगते कीड़े का वायरल हुआ वीडियो, IBC24 की खबर का असर Video of substandard rice being supplied

राशन दुकानों में हो रही घटिया चावल की आपूर्ति, इल्ली और रेंगते कीड़े का वायरल हुआ वीडियो, IBC24 की खबर का असर

Poor Rice Supply

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: September 6, 2022 10:11 am IST

Poor Rice Supply: मनेन्द्रगढ़। भरतपुर ब्लॉक के ग्राम च्यूल की सरकारी राशन दुकान में एक बड़ी गड़बड़ी का मामला सामने आया है। दुकान संचालन में अनियमितताएं सामने आई हैं। एसडीएम और नायब तहसीलदार ने राशन दुकान जाकर मामले की जांच की थी। राशन दुकान के गड़बड़ी की खबर 2 दिन पहले IBC24 में दिखाई गई थी, जिसका असर अब दिखाई दे रहा है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: तय मानकों के विपरीत संचालन के चलते तीन दवा दुकानों में दबिश, इतने दिनों के लिए किया गया निलंबित 

Poor Rice Supply: जाँच के दौरान पता चला की राशन दुकान में रखे चावल में इल्लियां और कीड़े देखे गए। IBC24 के खबर के बाद ही इस दुकान पर दोबारा जांच किया गया। सरकारी राशन दुकान महिला समूह के नाम पर है, लेकिन जनप्रतिनिधि चला रहे हैं। यहीं वजह है कि शिकायत के बाद भी गड़बड़ी की जांच नहीं होती है।

 ⁠

Read more: अब चलेगा ‘खाने को बोले ना….ना…’ अभियान, कलेक्टर ने दिए निर्देश, पालन करने होंगे ये जरुरी नियम 

Poor Rice Supply: ग्राम च्यूल में संचालित सरकारी राशन दुकान से इल्ली और कीड़े रेंगते चावल वितरण का वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर एसडीएम और नायब तहसीलदार जांच करने पहुंचे। हालांकि इससे पहले कई प्रकार कि अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। ग्रामीणों ने बताया कि दुकान से उन्हें उनके कोटे का पूरा चावल भी नहीं दिया जाता है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में