दुर्ग: मौजूदा भाजपा सांसद और पाटन से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रहे विजय बघेल धरने पर बैठ गये है। वे रानीतराई थाने के सामने बैठकर प्रदर्शन कर रहे है। उनके साथ भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता भी है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पत्त्थरबाजी की थी जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी। विजय बघेल समर्थकों का कहना है कि पुलिस पत्थर फेंकने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। इसी के विरोध में विजय बघेल और उनके समर्थक धरने पर बैठे है।