Reported By: Tehseen Zaidi
,UP Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Liquor Scam Case: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुए शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार विजय भाटिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक EOW ने विजय भाटिया को 2 जिन को गिरफ्तारी के बाद अलग अलग दिनों में करीब 11 दिन की पुलिस रिमांड लेकर लंबी पूछताछ की, जिसके बाद गुरुवार को पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश पेश किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद EOW ने बाकी बचे दिनों की पुलिस रिमांड का कोई आवेदन नहीं लगाया जिसके बाद विशेष कोर्ट ने 14 दिन यानी 26 जून तक विजय भाटिया को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
CG Liquor Scam Case: सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि, पुलिस रिमांड के दौरान विजय भाटिया से EOW को घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली है, हालांकि EOW ने इन बातों का खुलासा नहीं किया है। आरोपी विजय भाटिया को ACB/EOW कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया थे। आपको बता दे कि झारखंड में भी हुए आबकारी घोटाले में झारखंड एसीबी ने छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए थे।
CG Liquor Scam Case: लेकिन कोई भी कारोबारी झारखंड के एसीबी ऑफिस नहीं पहुंचने से कईयों के खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया है और कईयों को पूछताछ के लिए दुबारा जारी किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच झारखंड ACB भी कार रही है और छग के कई कारोबारी झारखंड एसीबी के रडार में है जिसके चलते आने वाले दिनों में झारखंड एसीबी छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई कर सकते है।