छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली सुअर के हमले में ग्रामीण की मौत
छत्तीसगढ़ के कोरबा में जंगली सुअर के हमले में ग्रामीण की मौत
कोरबा, 26 अप्रैल (भाषा) छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में जंगली सुअर के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जिले में कोरबा वन मंडल के फुलसरी गांव के बंधु राम कंवर (56) की जंगली सुअर के हमले में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि कंवर शुक्रवार निकटवर्ती जोगिन गांव के जंगल में गया था तब एक जंगली सुअर ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि सुअर ने कंवर को घायल कर दूर तक घसीटा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि 25 हजार रुपए दी गई है तथा शेष 5.75 लाख रुपए सभी औपचारिकता पूरी होने के बाद दी जाएगी।
भाषा सं संजीव राजकुमार
राजकुमार

Facebook



