Raipur News: खरोरा के ग्रामीणों ने किया SSP कार्यालय का घेराव, पुलिस पर लगाया अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप
Raipur News: खरोरा के दो सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने खरोरा पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय का घेराव कर दिया।
Raipur News/ Image Credit: IBC24
- दो सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने खरोरा पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय का घेराव कर दिया।
- होली के दिन राजा डहरिया और उसके साथियों द्वारा गांव में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया।
- ग्रामीणों का आरोप है कि, थाना पुलिस मुख्य आरोपियों को संरक्षण दे रही है
रायपुर: Raipur News: रायपुर जिले के खरोरा के दो सौ से ज्यादा ग्रामीणों ने खरोरा थाना पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए SSP कार्यालय का घेराव कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि, होली के दिन राजा डहरिया और उसके साथियों द्वारा गांव में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन खरोरा थाना पुलिस मुख्य आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
Raipur News: ग्रामीणों का आरोप है कि, थाना पुलिस मुख्य आरोपियों को संरक्षण दे रही है और उन्हें खुला घूमने का मौका दिया जा रहा है। इसके विरोध में ग्रामीणों ने खरोरा थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि खरोरा क्षेत्र को आरंग थाना क्षेत्र में शामिल किया जाए, ताकि बेहतर सुरक्षा और प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
Raipur News: ग्रामीणों ने SSP कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि खरोरा थाना पुलिस पर हमेशा से अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है, और अब यह समस्या गंभीर रूप ले चुकी है। खरोरा थाना में बीते कुछ महीनों में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे क्षेत्रीय लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि उनके आरोपों पर जल्द कार्रवाई नहीं की जाती, तो वे अपना विरोध और तेज करेंगे।

Facebook



