राजधानी पैदल आए ग्रामीणों को बस के जरिए भेजे गए गांव, सीएम बघेल ने दिए थे निर्देश
Villages sent by bus to the villagers who came to the capital on foot
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नारायपुर जिले से आए लोगों को उनके गांव तक वापस भेजने के लिए जिला प्रशासन रायपुर की ओर से आरटीओ रायपुर एवं आरटीओ कांकेर के माध्यम से बस की व्यवस्था कराके सभी ग्रामीण को सकुशल उनके गृह ग्राम तक पहुंचाया गया है।
पढ़ें- राज्य कर्मचारियों को दिवाली का बोनस बांटने का ऐलान, इस सरकार ने भुगतान का आदेश किए जारी
इसके लिए 26 अक्टूबर को 04 बस और 27 अक्टूबर को 05 बस आरटीओ के माध्यम से व्यवस्था कर ग्रामीणों को उनके गांव तक भेजा गया है।
गौरतलब है कि 26 अक्टूबर को कांकेर ज़िले के विभिन्न गाँव के लोग अपने गाँव को नारायणपुर ज़िले में शामिल करने की मांग को ले कर रायपुर आए थे । ये ग्रामीण अपने ग्राम से रायपुर तक पैदल और विभिन्न माध्यम से पहुंचे थे ।
पढ़ें- कम उम्र के लोगों को शराब की डिलीवरी नहीं होगी? कैसे सुनिश्चित करेगी सरकार.. इस हाईकोर्ट ने किए सवाल
मुख्यमंत्री बघेल को इस सम्बंध में सूचना मिलने पर तत्काल ही रायपुर कलेक्टर को निर्देशित किया गया की पैदल आए ग्रामीणजनोे के उनके घर पहुँचने के लिए व्यवस्था की जाए।

Facebook



