Mohla-Manpur Vidhan Sabha Chunav Update: VVPAT खराब होने से 1 घंटे रूका मतदान, ग्रामीणों में दिखी नाराजगी, बोले- हम वोट देकर ही जाएंगे
Mohla-Manpur Assembly Elections Update: छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। पारडी गांव में लगभग एक घंटे तक मतदान रुका रहा।
Mohla-Manpur Assembly Elections Update
Mohla-Manpur Assembly Elections Update: मोहला मानपुर। आज छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का पर्व है। सुबह 7 बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान हो रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डलेंगे। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
Mohla-Manpur Assembly Elections Update: छत्तीसगढ़ की 90 में से 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मोहला मानपुर के मोहला ब्लॉक के पारडी गांव में लगभग एक घंटे तक मतदान रुका रहा। बताया जा रहा है कि इस मतदान केंद्र में vvpat खराब होने के कारण मतदान रुका रहा। मतदान रुकने से ग्रामीणों में बेहद नाराजगी देखी गई। IBC24 के संवाददाता स्टार जैन ने लोगों से बातचीत की। इस दौरान लोगों ने कहा कि भले ही उन्हें तकलीफ हो रही है, लेकिन वो अपने मत का प्रयोग जरूर करेंगे।

Facebook



