राजधानी में आज और कल प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई, 30 टंकियों को मिलेगा कम पानी, जानें वजह
Water supply in raipur : पानी सप्लाई को लेकर रायपुर राजधानीवासियों के लिए बड़ी खबर है। आज और कल यानी शुक्रवार 15 जुलाई तक आंशिक रूप से...
CCTV cameras will be installed
रायपुर। Water supply in raipur : पानी सप्लाई को लेकर रायपुर राजधानीवासियों के लिए बड़ी खबर है। आज और कल यानी शुक्रवार 15 जुलाई तक आंशिक रूप से रायपुर में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बताया जा रहा है कि खारून नदी में जल स्तर सामान्य होने तक आंशिक रूप से पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी।
शहर की 30 टंकियों को जरूरत के मुताबिक कम पानी मिलेगा। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इंटेकवेल के वाल्व में जलकुंभी फंसने से फिल्टर प्लांट प्रभावित हो रहा है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़ी मात्रा में कचरा आ रहा है। बता दें कि इंटेकवेल के वाल्व में नदी का कचरा फंस जा रहा है। इस वजह से पानी सप्लाई में भारी परेशानी हो रही है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

Facebook



