रिसालीः Water will not come in Municipal दुर्ग जिले के नगर निगम रिसाली में अगले 7 दिनों तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी। रूआबांधा ओवर हेड मरम्मत कार्य के चलते 4 हजार घरों में शनिवार से 7 दिनों तक पानी नहीं आएगा। वहीं पानी की समस्या के बचने के लिए नगर निगम टैंकर के माध्यम से जल प्रदाय की व्यवस्था कर रही है।
Read more : jio का यह रीचार्ज प्लान 102 रुपये हो गया सस्ता, सुविधाओं में कोई भी कमी नहीं
Water will not come in Municipal मिली जानकारी के अनुसार रूआबांधा ओवर हेड पानी टंकी का मरम्मत कार्य 5 फरवरी से शुरू होगा। इस वजह से रूआबांधा क्षेत्र में जल प्रदाय पूर्ण रूप से प्रभावित रहेगा। इसके अलावा शनिवार को संपूर्ण रिसाली क्षेत्र में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
Read more : नर्मदापुरम के नाम से जाना जाएगा होशंगाबाद, प्रस्ताव को केंद्र से मिली मंजूरी
फिल्टर प्लांट से भी नहीं मिलेगा पानी
66 एमएलडी जल शोधन संयंत्र में इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फ्लोमीटर का स्टालेशन किया जाएगा। इस कार्य के लिए शुक्रवार को शट डाउन लिया जाएगा। जल कार्य प्रभारी अभियंता ने बताया कि शट डाउन की वजह से तालपुरी, रिसाली, प्रगतिनगर, टंकी मरोदा, मौहारी, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्रों में जल आपूर्ति आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र में 16 पावर पंप व 6 टैंकर के माध्यम से मांग अनुरूप पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।