Weather update: Shivering cold will start in Chhattisgarh from next week

Weather update : प्रदेश में इस दिन से शुरू होगी कंपकंपाने वाली ठंड, मौसम विभाग ने बताया कब से गिरेगा पारा

Cold in Chhattisgarh : उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से अगले हफ्ते से प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो जाएगी।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : November 17, 2022/12:05 pm IST

रायपुर : Cold in Chhattisgarh : उत्तर से आने वाली ठंडी और शुष्क हवा के प्रभाव से अगले हफ्ते से प्रदेश में कंपकंपाने वाली ठंड शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान और भी गिरावट संभावित है, अभी भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में शीतलहर के हालात हो गए हैं। न्यूनतम तापमान में आ रही गिरावट के कारण इन दिनों लगातार ठंड बढ़ती जा रही है।

यह भी पढ़ें : पूजा भट्ट के बाद Riya Sen ने ज्वाइन की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ देखें अभिनेत्री की latest तस्वीरें 

शहरी क्षेत्रों में दिखने लगा ठंड का असर

Cold in Chhattisgarh : ग्रामीण क्षेत्रों और आउटर क्षेत्रों के साथ ही अब शहरी क्षेत्रों में भी ठंड का असर दिखने लगा है। लोगों के घरों से गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं। जगदलपुर का न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के प्रभाव से अब ठंड और बढ़ने वाली है। हालांकि अगले एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा कि गुरुवार को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें