कब तक पूरा होगा रायपुर का स्काईवॉक? राजेश मूणत के सवाल का अरुण साव ने दिया ये जवाब…देखें

chhattigarh vidhansabha budget session: लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लिखित उत्तर में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इसका काम रोका गया था।

कब तक पूरा होगा रायपुर का स्काईवॉक? राजेश मूणत के सवाल का अरुण साव ने दिया ये जवाब…देखें
Modified Date: February 7, 2024 / 01:01 pm IST
Published Date: February 7, 2024 1:01 pm IST

chhattigarh vidhansabha: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। आज भी कई मुद्दों को लेकर सत्ता और विपक्ष के सदस्यों ने प्रश्न उठाए हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने राजधानी के स्काईवॉक के निर्माण का मामला प्रश्नकाल के माध्यम से उठाया। और पूछा कि स्काईवॉक के काम को रोकने के लिए कौन उत्तरदायी है ? उक्त कार्य कब तक पुन: प्रारंभ किया जाएगा? उन्होंने यह भी पूछा कि क्या स्काई वाक के संबंध में EOW में शिकायत की गई है?

chhattigarh vidhansabha budget session: इस पर लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने लिखित उत्तर में बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इसका काम रोका गया था। स्काईवॉक के शेष कार्य को पूरा करने के लिए सदस्यों का सुझाव मिला है, शीघ्र पूरा किया जाएगा, लेकिन समय बताना संभव नहीं है। साथ ही ये भी बताया गया कि EOW में इसकी शिकायत की गई है।

read more:  केनरा बैंक का निदेशक मंडल शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर करेगा फैसला

 ⁠

इधर आज कांग्रेस के विधायक अंबिका मरकाम ने रायपुर से विशाखापट्टनम 6 लेन भारत माला मार्ग निर्माण हेतु वृक्ष की कटाई का मामला उठाया। पूछा कि इसके लिए कितने वृक्षों को काटा गया है? काटने की अनुमति कब और किससे ली गई ? कितने भू स्वामियों को मुआवजा दिया गया है ?

इस पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि इसके लिए 64217 वृक्षों को काटा गया है। सिहावा विधानसभा के अंतर्गत 12 करोड़ 59 लाख 2147 रुपए का मुआवजा दिया गया है।

read more:  ईआईडी पैरी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में घटकर 216.52 करोड़ रुपये पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com