Raipur Tomar Brother News: कहां छुपे बैठे हैं तोमर बंधु… पुलिस ने देर रात मददगारों के ठिकानों पर मारा छापा, जब्त किया आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा

Raipur Tomar Brother News: रायपुर से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर की तलाश में पुलिस ने देर रात उनके दो करीबी मददगारो

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - June 11, 2025 / 06:50 AM IST,
    Updated On - June 11, 2025 / 06:50 AM IST

Raipur Tomar Brother News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर की तलाश जारी है।
  • पुलिस की टीम ने तोमर बंधुओं के मददगारों के घर पर देर रात दबिश दी थी।
  • पुलिस की टीम ने हनुमान वाटिका में ऋषभ सिंह और वॉलफोर्ट सोसाइटी स्थित B-66 नंबर की कोठी पर दबिश कार्रवाई की

रायपुर: Raipur Tomar Brother News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोहित तोमर और वीरेन्द्र तोमर की तलाश में पुलिस ने देर रात उनके दो करीबी मददगारो के घर दबिश कार्रवाही की। मिली जानकारी के मुताबिक हनुमान वाटिका में ऋषभ सिंह और वॉलफोर्ट सोसाइटी स्थित B-66 नंबर की कोठी पर दबिश कार्रवाई की है, जो रविन्द्र सिंह की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: वट पूर्णिमा आज.. गुरु-बुध की युति से पटली मारेगी इन राशियों की किस्मत, कारोबार में मिलेगा बंपर लाभ 

हनुमान वाटिका और वॉलफोर्ट सोसाइटी में पुलिस ने दी दबिश

Raipur Tomar Brother News:  पुलिस के मुताबिक हनुमान वाटिका में रहने वाले ऋषभ सिंह तोमर बंधुओ के बेहद करीबी और अहम मददगार बताये जा रहे है। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती समेत क्राइम ब्रांच और बडी संख्या में महिला-पुरूष बल मौके पर पहुंचा और सुबह तक रेड की कार्रवाई की। पुलिस की टीम को छापेमार कार्रवाई में सोने चांदी के जेवरात, नगदी और कई आपत्तिजनक सामग्री समेत तोमर बंधुओं से जुड़े प्रॉपर्टी दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक सामग्री का जखीरा मिला है।

यह भी पढ़ें: Bhilai Crime News: छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, टंगिया से वारकर उतारा मौत के घाट, यहां जानें वारदात की वजह 

कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने मारा था छापा

Raipur Tomar Brother News:  आपको बता दे कि, पिछले दिनो पुलिस ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर दोनो तोमर बंधुओ के भाठागांव साईंविला स्थित आलीशान मकान पर तलाशी अभियान चलाया था.इस दौरान 37 लाख रुपए नगदी, अवैध हथियार, अवैध तलवारों का जखीरा, अवैध पिस्टल और रिवाल्वर समेत बडी संख्या में जमीनों के दस्तावेज और कोरे स्टाम्प समेत कई अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए थे। इसके बाद वीरेन्द्र उर्फ रूबी तोमर, दोनो तोमर बंधुओ की पत्नियां और उनके काले कारोबार से जुड़े काम को संभालने वाले भतीजे दिव्यांश तोमर समेत करीबी रिश्तेदारो के खिलाफ तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थानों में सुदखोरी,ब्लैकमेलिग और संगठित अपराध की धाराओ समेत कई अन्य संगीन धाराओ में FIR दर्ज कर जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Conversion in MP: धर्मांतरण खुलेआम..मचा सियासी संग्राम! आखिर मध्यप्रदेश में धर्मांतरण के मामले अचानक इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहे हैं? देखिए पूरा वीडियो 

फरार है दोनों तोमर बंधु

Raipur Tomar Brother News:  इसके अलावा पुलिस ने तोमर बंधुओ के घर से कई बेनामी संपतियों के दस्तावेज समेत नगदी मिलने पर आय़कर विभाग को और राजस्व संबंधी जानकारी के लिए नगर निगम को पत्र भेजा है। जिसके क्रम में आने वाले दिनो में दोनो विभाग भी तोमर बंधुओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं। पुलिस के अधिकारियों की माने तो आज शाम तक पुरे मामले का पुलिस खुलासा कर सकती है। फिलहाल दोनो तोमर बंधु पुलिस गिरफ्त से फरार है।