शह मात The Big Debate: ‘बाबा’.. बयान और विवाद..कौन है अंग्रेजों की औलाद? अंग्रेजों की औलादों का किससे है वास्ता? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG News: 'बाबा'.. बयान और विवाद..कौन है अंग्रेजों की औलाद? अंग्रेजों की औलादों का किससे है वास्ता? देखिए पूरी रिपोर्ट
CG News | Photo Credit: IBC24
- बीजेपी ने पोस्टर वार में सचिन पायलट को “पिटा हुआ, किक ऑउट नेता” बताया
- कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी पर डर और बौखलाहट का आरोप लगाया
- टी.एस. सिंहदेव के “अंग्रेज की औलाद” वाले बयान पर भी सियासी घमासान मचा
रायपुर: CG News आज ही एक सवाल और उठाया गया कि क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पिटे हुए, किक ऑउट नेता हैं? ये दोनों सवाल हमारे या आपके नहीं हैं, बल्कि बीजेपी-कांग्रेस के एक-दूसरे पर किए प्रहार हैं। वैसे पोस्टर पॉलिटिक्स और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है लेकिन यहां सवाल ये है कि क्या ये सब वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान से जुड़ा है? क्या कांग्रेस इस अभियान के दौरान वोट चोरी के कोई ठोस सुबूत छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष रख पाई? क्या इस यात्रा से बने माहौल से बीजेपी में बौखलाहट है? क्या ये जुबानी और पोस्टर वार सिर्फ इसीलिए कि वोट चोरी अभियान की सफलता या नकामी पर सीधी-सीधी और खुली बहस डाईवर्ट हो जाए?
CG News छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पालयट को बीजेपी ने पिटा हुआ, बिना मन के काम करने वाला, किक आउट नेता बताकर प्रहार किया। कार्टून पोस्टर में पायलट को, अशोक गहलोत के द्वारा राजस्थान से किक ऑउट नेता, अयोग्य नेतृत्वकर्ता दर्शाया गया है। प्रदेश प्रभारी पर किए गए इस पोस्टर वार पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा पलटवार किया।
दूसरी तरफ पूर्व डिप्टी CM टी एस सिंहदेव ने बीजेपी को अंग्रेज की औलाद बताकर निशाने पर लिया। जिस पर बीजेपी ने याद दिलाया कि कांग्रेस के पहले अध्यक्ष ए ओ ह्यूम थे, इस नाते अंग्रेज की औलाद तो कांग्रेस है। साथ ही टीएस पर तंज कसा कि बाबा साहब ढाई साल फार्मूले का टॉर्चर झेलकर अवसाद में हैं, समझ नहीं पा रहे।
तो प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस की लड़ाई अब सीधे नेतृत्व, प्रभारी और अंग्रेज की औलाद जैसे उल्हानों पर आ चुकी है। सवाल ये है कि क्या इस बहस से जनता का सीधा सरोकार है। क्या दोनों तरफ की इस बयानबाजी के पीछे प्रदेश में जारी वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान है?

Facebook



