Chunav Ki Baat: अब नए मोड़ पर युद्ध.. जनादेश किसके विरुद्ध? बीजेपी-कांग्रेस में आरक्षण का मजहबी एंगल, जानें कौन जीतेगा ये नया दंगल?
Chunav Ki Baat: अब नए मोड़ पर युद्ध.. जनादेश किसके विरुद्ध? जानें बीजेपी-कांग्रेस में आरक्षण को लेकर कौन जीतेगा ये नया दंगल?
Chunav Ki Baat: देश में आम चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। यूं तो सभी प्रमुख सियासी दल, अपने-अपने मेनिफेस्टों लेकर चुनाव मैदान में हैं। यानि सत्ता में आने पर उनकी प्राथमिकता क्या होगी, उनका विजन क्या होगा ये जनता के बीच है। लेकिन क्या चुनाव इन्हीं मेनिफेस्टो के आधार पर लड़ा जा रहा है?
ये सवाल इसीलिए क्योंकि 24 के रण में, पहले चरण के बाद से हर चरण से पहले कुछ मुद्दे, कुछ आरोप और कुछ बयानों के इर्द-गिर्द पूरा चुनावी कैंपेन दिखाई दे रहा है। देश की 93 सीटों पर वोटिंग के साथ-साथ बीजेपी-कांग्रेस में NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच…. आरक्षण का विरोधी कौन, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर जैसे मुद्दे जमकर गूंज रहे हैं।

Facebook



