Chunav Ki Baat

Chunav Ki Baat: अब नए मोड़ पर युद्ध.. जनादेश किसके विरुद्ध? बीजेपी-कांग्रेस में आरक्षण का मजहबी एंगल, जानें कौन जीतेगा ये नया दंगल?

Chunav Ki Baat: अब नए मोड़ पर युद्ध.. जनादेश किसके विरुद्ध? जानें बीजेपी-कांग्रेस में आरक्षण को लेकर कौन जीतेगा ये नया दंगल?

Edited By :   Modified Date:  May 7, 2024 / 09:46 PM IST, Published Date : May 7, 2024/9:46 pm IST

Chunav Ki Baat: देश में आम चुनाव के तीन चरण पूरे हो चुके हैं। यूं तो सभी प्रमुख सियासी दल, अपने-अपने मेनिफेस्टों लेकर चुनाव मैदान में हैं। यानि सत्ता में आने पर उनकी प्राथमिकता क्या होगी, उनका विजन क्या होगा ये जनता के बीच है। लेकिन क्या चुनाव इन्हीं मेनिफेस्टो के आधार पर लड़ा जा रहा है?

Read more: Supreme Court on Assistant Teacher: नहीं जाएगी सहायक शिक्षकों की नौकरी! सुप्रीम कोर्ट ने लिया राहत देने वाला फैसला

ये सवाल इसीलिए क्योंकि 24 के रण में, पहले चरण के बाद से हर चरण से पहले कुछ मुद्दे, कुछ आरोप और कुछ बयानों के इर्द-गिर्द पूरा चुनावी कैंपेन दिखाई दे रहा है। देश की 93 सीटों पर वोटिंग के साथ-साथ बीजेपी-कांग्रेस में NDA और I.N.D.I.A गठबंधन के बीच…. आरक्षण का विरोधी कौन, मुस्लिम आरक्षण और राम मंदिर जैसे मुद्दे जमकर गूंज रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers