इधर स्वागत, उधर सौगात.. शह मात की नई बिसात! 2023 की रेस में कौन बनाएगा बढ़त?
Who will take the lead in the 2023 race
रायपुरः Who will take the lead बीजेपी सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है। बीते एक महीने में उठापटक और हलचल ये संकेत साफ है कि आलाकमान का पूरा ध्यान अब मिशन छत्तीसगढ़ पर है। पहले प्रभारी की नसीहतें फिर संगठन में बदलाव, शाह का प्रवास, BJYM की हुंकार और अब संघ प्रमुख की सक्रियता के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का शक्ति प्रदर्शन..इसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार प्रदेश दौरे पर आए नड्डा ने तेलीबांधा तालाब से एकात्म परिसर तक रोड शो किया। फिर साइंस कॉलेज मैदान में बुलाई गई सभा में राज्य सरकार पर जमकर बरसे।
Read more : गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-‘मुझ पर मिसाइलें दागी, मैंने सिर्फ 303 राइफल से दिया जवाब’
Who will take the lead पिछले चुनावों के कड़वे अनुभवों को देखते हुए बीजेपी अभी से मिशन मोड में है। 2023 से पहले प्रदेश में खिसके जनाधार को संभालने के लिए संघ और बीजेपी की कवायद को कांग्रेस भी समझती है..लिहाजा काउंटर अटैक भी जोरदार हो रहा है। कांग्रेस नेता भले दावा करे 2023 में जनता का आशीर्वाद उसे ही मिलेगा। लेकिन चुनाव को देखते हुए सत्तापक्ष भी पूरी तैयारी से मैदान में डटे है। संगठन के साथ-साथ सरकार ने भी मोर्चा संभाल लिया है। सौगातों की झड़ी लगी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और सक्ती को जिला बनाया। सक्ती में रोड शो के शक्ति प्रदर्शन भी किया।
Read more : ट्वीटर में जुड़ा ये धमाकेदार नया फीचर, अब Tweet करते ही अपने आप Instagram में हो जाएगा पोस्ट, जानें ये Trick
2023 की सियासी बिसात के लिये शह-मात का खेल शुरू हो चुका है। अब बड़ा सवाल है कि रेस में कौन बढ़त बना पाता है।

Facebook



