KISME KITNA HAI DUM : बिल्हा में कौशिक Vs कौशिक की ‘भिड़ंत’ में कौन मारेगा बाजी, देखें ख़ास रिपोर्ट

KISME KITNA HAI DUM : बिलासपुर संभाग का बिल्हा विधानसभा, छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। साल 1993 से अब तक इस सीट पर धरमलाल

KISME KITNA HAI DUM : बिल्हा में कौशिक Vs कौशिक की ‘भिड़ंत’ में कौन मारेगा बाजी, देखें ख़ास रिपोर्ट

KISME KITNA HAI DUM

Modified Date: October 27, 2023 / 09:34 pm IST
Published Date: October 27, 2023 9:34 pm IST

बिल्हा : KISME KITNA HAI DUM : बिलासपुर संभाग का बिल्हा विधानसभा, छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। साल 1993 से अब तक इस सीट पर धरमलाल कौशिक चुनाव लड़ते आए हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में वो इस सीट से जीतकर तीसरी बार विधायक बने और इस बार भी बीजेपी ने उन पर ही पर भरोसा जताया है। धरमलाल कौशिक प्रदेश बीजेपी में बड़ा नाम हैं। वो छत्तीसगढ़ विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2014 से 2019 तक प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और फिलहाल वो राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं, लेकिन उनका मुकाबला है सियाराम कौशिक से। सियाराम कौशिक वो नेता हैं जो धरमलाल कौशिक को साल 2003 और साल 2013 में चुनाव हरा चुके हैं और इस बार भी दावा कर रहे हैं कि वो धरमलाल कौशिक को हरा देंगे।

कौशिक Vs कौशिक का होगा मुकाबला

यानी साल 1998 से लेकर 2018 तक एक बार धरमलाल कौशिक तो एक बार सियाराम कौशिक ही इस सीट पर चुनाव जीतते आए हैं और इस बार भी मुकाबला कौशिक Vs कौशिक का होना है।

KISME KITNA HAI DUM : बिल्हा में अगर वोटर्स की बात करें तो बिल्हा विधानसभा में कुल 3 लाख 5 हजार 982 मतदाता हैं। इनमें से 1 लाख 51 हजार 943 महिला और 1 लाख 54 हजार 027 पुरुष मतदाता हैं। वहीं, 8 हजार 905 युवा मतदाता हैं, जिनकी उम्र 18 से 19 साल है।

 ⁠

साल 2018 में सियाराम कौशिक कांग्रेस का साथ छोड़ अजित जोगी की पार्टी JCCJ में शामिल हो गए और जोगी जनता के सिंबल पर चुनाव लड़ा। तो उस वक्त कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया राजेंद्र शुक्ला को और नतीजों में कांग्रेस के अंदर हुई बगावत का असर साफ दिखा और बीजेपी से धरमलाल कौशिक करीब 26 हजार वोटों से चुनाव जीत गए। वक्त बीतने के साथ सियाराम कौशिक फिर कांग्रेस में शामिल हो गए और इस बार 2023 में बिल्हा सीट से उन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी भी बना दिया, लेकिन पिछली बार के प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ल नाराज हो गए।

KISME KITNA HAI DUM : तो कुल मिलाकर बिल्हा सीट पर इस बार भी चुनाव दिलचस्प होना तय है। देखना होगा कि 2023 में बदलाव की रवायत की अदायगी होनी है या फिर धरमलाल कौशिक अपनी सीट जीत लेंगे।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.