former IAS Neelkanth Tekam
रायपुर : former IAS Neelkanth Tekam did not join BJP : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में सत्तारूढ़ कांग्रेस और 15 सालों तक सत्ता में रह चुकी भाजपा दोनों ही पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है।
यह भी पढ़ें : अनुज शर्मा बलौदाबाजार से लड़ेंगे चुनाव! भाजपा खेलेगी बड़ा दांव
former IAS Neelkanth Tekam did not join BJP : वहीं अब राजनीतिक पार्टियों में नेताओं के दल बदलने और नए सदस्यों के जुड़ने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इसी बीच आज पद्माश्री अनुज शर्मा समेत कई दिग्गज बीजेपी में शामिल हो गए है।
यह भी पढ़ें : पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम नहीं हुए BJP में शामिल, जानें क्या है कारण
former IAS Neelkanth Tekam did not join BJP : लेकिन पूर्व IAS नीलकंठ टेकाम फिलहाल BJP में शामिल नहीं हुए है। बताया जा रहा है कि VRS स्वीकार नहीं होने के कारण वो अभी बीजेपी जॉइन नहीं किए है।