शह-मात THE BIG DEBATE: धर्मांतरण की तोड़..RSS-आदिवासी का जोड़! क्या धर्मांतरण को अब आदिवासी समाज और संघ मिलकर रोकेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह-मात THE BIG DEBATE: धर्मांतरण की तोड़..RSS-आदिवासी का जोड़! क्या धर्मांतरण को अब आदिवासी समाज और संघ मिलकर रोकेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट

शह-मात THE BIG DEBATE: धर्मांतरण की तोड़..RSS-आदिवासी का जोड़! क्या धर्मांतरण को अब आदिवासी समाज और संघ मिलकर रोकेंगे? देखिए पूरी रिपोर्ट

CG Politics | Photo Credit : IBC24

Modified Date: June 6, 2025 / 11:19 pm IST
Published Date: June 6, 2025 11:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अरविंद नेताम का बड़ा बयान: धर्मांतरण रोकने के लिए आदिवासी और संघ को साथ आना होगा
  • कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने, नेताम की RSS से नजदीकी पर मचा सियासी बवाल
  • संघ ने दोहराई स्थिति – जबरन या लालच से धर्मांतरण गाली के समान

रायपुर: CG Politics बस्तर में बेकाबू धर्मांतरण पर एक और बयान आ चुका है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम ने दो टूक ये कह दिया कि धर्मांतरण पर अभी तक कांग्रेस-बीजेपी में केवल ब्लेमगेम ही हुआ है। नेताम ने ये भी कहा कि, धर्मांतरण को अगर कोई रोक सकता है तो आदिवासी और संघ मिलकर ही रोक सकते हैं। जानकारों का दावा है कि सड़क किनारे के ज्यादातर गांव धर्मांतरित हो चुके हैं। तमाम दावों के बावजूद मिशनरीज की गतिवधियां तेज हैं। ऐसे में सवाल ये है कि आखिर चूक हो कहां रही है? क्या धर्मांतरण गिरोह इतना ताकतवर हो चुका है कि पूरा सिस्टम मिलकर भी उसे रोक नहीं पा रहा है?

Read More: Paytm Share Price: स्टॉक ने पकड़ी रफ्तार, 2.31% की उछाल! आप दांव में हैं या बाहर?… 

CG Politics छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारे में सीनियर आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, अरविंद नेताम के धर्मांतरण पर दिए इस बयान के बाद पक्ष-विपक्ष में खलबली मच गई। दरअसल पूर्व कांग्रेसी नेता अरविंद नेताम, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बुलावे पर संघ मुख्यालय नागपुर पहुंचे जहां उनकी संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात हुई। नेताम ने RSS के प्रशिक्षण वर्ग समापन के मौके पर बतौर चीफ गेस्ट संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण सबसे बड़ा मुद्दा है, बस्तर में ये खतरे की घंटी है, धर्मांतरण से आदिवासियों के असतित्व को खतरा है। साथ ही नेताम ने बीजेपी-कांग्रेस दोनों सरकारों को घेरा, कहा कि धर्मांतरण पर कोई सरकार गंभीर नहीं रही बस एक-दूसरे पर दोषारोपण करते रहे। जाहिर है अपने पूर्व सीनियर नेता अरविंद नेताम का ये बयान कांग्रेस को जरा भी रास नहीं आया। PCC चीफ दीपक बैज ने खुला आरोप लगाया कि RSS मुख्यालय जाते ही अरविंद नेताम के सुर बदल गए। वो भूल गए कि RSS कभी आदिवासियों की पक्षधर नहीं रही। बैज के आरोप पर पलटवार किया कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दीपक बैज ने अपनी सरकार के कार्यकाल के 5 साल चर्च खुलवाने में निकाल दिए,लगातार धर्मांतरण को संरक्षण दिया। जब एक्शन लेना था तब मुंह में लड्डू डालकर बैठे रहे।

 ⁠

Read More: Pathalgaon News: पलभर के गुस्से में तबाह हुई दो जिंदगियां, पत्नी पर चाकू से हमला कर पति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जानें क्या है मामला 

धर्मांतरण को लेकर संघ ने फिर साफ किया है कि स्वेच्छा से किए गए धर्मांतरण पर संघ को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन लालच या जबरदस्ती से धर्मांतरण गाली के समान है। ये भी साफ है कि एक तरफ डबल इंजन सरकार बस्तर से नक्सलियों के खात्मे पर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है दूसरी तरफ संघ बस्तर में आदिवासियों के बीच भरोसा बढ़ाने की कवायद में जुट रहा है। नेताम का संघ मुख्यालय पहुंचना इसी का हिस्सा बताया गया। सवाल ये है कि क्या संघ का बस्तर में आदिवासियों के करीब जाना, कांग्रेस को खटक रहा है, क्या ये आने वाले वक्त में कांग्रेस की चुनौतियां बढ़ाने वाला है। सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या बस्तर में धर्मांतरण पर संघ और आदिवासी नेता एक होकर काम करेंगे?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।