CM Vishnudeo Sai News
रायपुर : CM Vishnudeo Sai News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पर आए दिन उन मिलने के लिए कई लोग आते हैं। इनमे खेल जगत, फिल्म जगत समेत अन्य लोगों के साथ साथ साधू संत भी शामिल है। सीएम हाउस में मेहमानों की बहुत अच्छे से खातिरदारी की जाती है। सीएम साय सभी से मुलाकात भी करते हैं। खासकर तब जब सीएम हॉउस में कोई साधु संत पहुंचे। इसी कड़ी में सीएम हाउस में एक स्वामी पहुंचे। जिनका सीएम विष्णुदेव साय ने स्वागत किया।
CM Vishnudeo Sai News : दरअसल, अवधपुरी धाम से आए स्वामी महेंद्र मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निवास पहुंचे। इस दौरान सीएम साय ने स्वामी महेंद्र को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। स्वामी महेंद्र से आशीर्वाद लेने के बाद सीएम साय ने कहा कि, साधु-संतों के आशीर्वाद से हम छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज स्थापित कर रहे हैं। समस्त संत समाज की कृपा हमारे छत्तीसगढ़ पर सदैव बनी रहे।
CM Vishnudeo Sai News : सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वामी महेंद्र के साथ तस्वीरेंपोस्ट करते हुए लिखा कि, मुख्यमंत्री निवास में अवधपुरी धाम से आए स्वामी महेंद्र जी के शुभ कदम पड़े। इस सुअवसर पर स्वामी जी को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। साधु-संतों के आशीर्वाद से हम छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज स्थापित कर रहे हैं। समस्त संत समाज की कृपा हमारे छत्तीसगढ़ पर सदैव बनी रहे।
मुख्यमंत्री निवास में अवधपुरी धाम से आए स्वामी महेंद्र जी के शुभ कदम पड़े। इस सुअवसर पर स्वामी जी को शाल-श्रीफल भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया।
साधु-संतों के आशीर्वाद से हम छत्तीसगढ़ में सुशासन का राज स्थापित कर रहे हैं। समस्त संत समाज की कृपा हमारे छत्तीसगढ़ पर सदैव बनी रहे। pic.twitter.com/cMenowUZfV
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 31, 2024