Woman arrested from Talpuri for cheating in the name of providing PM residence
भिलाई। प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली शातिर ठग ज्योति सोनी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ज्योति सोनी ठगी के बाद तालपुरी (Talpuri Raid) के पारिजात कॉलोनी में छुपी थी, जो कल वहां पड़ी पुलिस की रेड के बाद पकड़ी गई।
Read More: पति पत्नी और ‘वो’.. जमकर हुआ विवाद, चार लोग गंभीर रुप से घायल, जानिए माजरा
आरोपी महिला ने खुद को सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी मकान का आबंटन आदेश भी जारी कर दिया था। इसने करीब 10 लोगों से ढाई- ढाई लाख रुपये लेकर ठगी की। इतना ही नहीं अपने अन्य साथियों के साथ भी करीब 1 करोड़ से ज्यादा की ठगी की। कल तालपुरी में पकड़े जाने के बाद सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि 2020 में महिला पर ठगी का मामला दर्ज हुआ था। अब तक 12 से ज्यादा ठगी के शिकार सामने आए है, लेकिन इसकी संख्या और बढ़ सकती है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें