CG Panchyat Election 2025: ‘गैर आदिवासी से विवाहित महिला नहीं लड़ सकेंगी SC कोटे से चुनाव’… रिटर्निंग ऑफिसर ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
'गैर आदिवासी से विवाहित महिला नहीं लड़ सकेंगी SC कोटे से चुनाव', woman married to a non-tribal will not be able to contest elections from SC quota
CG Panchayat Chunav 2025। Photo credit- Customize IBC24
जगदलपुरः CG Panchyat Election 2025 छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई। हालांकि पंचायतों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने में अभी समय है। राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव को सफलतापूर्वक पूरा कराने के लिए तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच अब दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण तहसीलदार और रिटर्निंग अफसर ने एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने तहसील के अंदर आने वाले सचिवों को आदेश जारी कर कहा है कि गैर आदिवासी से विवाहित आदिवासी महिला अब अनुसूचित जनजाति वर्ग से चुनाव नहीं लड़ सकती है। हैरानी की बात तो यह है कि अधिकारी ने बिना परीक्षण यह आदेश जारी कर दिया है।
कब होंगे चुनाव
CG Panchyat Election 2025 छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। पंचायत चुनाव की बात करें तो 3 चरण में 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। वहीं निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे।

Facebook



