Raipur News: रायपुर के क्लब और बार में महिलाओं को नहीं मिलेगी फ्री एंट्री और शराब, संचालकों को SSP ने दिए निर्देश

Raipur News: राजधानी रायपुर के क्लबों में युवतियों और महिलाओं को फ्री एंट्री नहीं मिलेगी और क्लबों में युवतियों को फ्री शराब भी नहीं मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - June 7, 2025 / 11:27 AM IST,
    Updated On - June 7, 2025 / 11:43 AM IST

Raipur News/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • राजधानी रायपुर के क्लबों में युवतियों और महिलाओं को फ्री एंट्री नहीं मिलेगी और क्लबों में युवतियों को फ्री शराब भी नहीं मिलेगी।
  • अगर किसी क्लब या बार में युवतियों और महिलाओं फ्री एंट्री और शराब परोसी गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
  • रायपुर SSP लाल उमेंद सिंह ने बैठक लेकर क्लब/बार संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं।

रायपुर: Raipur News: राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। इस खबर को सुनने के बाद हर कोई हैरान है। दरअसल, अब राजधानी रायपुर के क्लबों में युवतियों और महिलाओं को फ्री एंट्री नहीं मिलेगी और इसके साथ ही क्लबों में युवतियों को फ्री में शराब भी नहीं मिलेगी। बताया जा रहा है कि, अगर किसी क्लब या बार में युवतियों और महिलाओं फ्री एंट्री और शराब परोसी गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: CG Coach Heart Attack Death: छत्तीसगढ़ में फुटबॉल कोच की मौत.. मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों के साथ मैदान पर मना रहे थे जश्न, इस जिले का मामला

एंट्री और शराब देने वालों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

Raipur News:  मिली जानकारी के अनुसार रायपुर SSP लाल उमेंद सिंह ने बैठक लेकर क्लब/बार संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं। SSP लाल उमेंद सिंह ने क्लब/बार संचालकों को क्लबों में युवतियों और महिलाओं को फ्री एंट्री नहीं देने के साथ ही फ्री में शराब नहीं परोसने की हिदायत दी है। इतना ही नहीं अगर किसी क्लब या बार में युवतियों और महिलाओं फ्री एंट्री और शराब परोसी गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Kalyan Jewellers Share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में दमदार चमक! 1.62% की उछाल पर क्या बोले एक्सपर्ट्स?… 

SSP ने इस वजह से लिया फैसला

Raipur News:  आपको बता दें कि, गुरूवार की रात को महादेव घाट में कुछ युवतियों और युवकों के बीच जमकर विवाद हुआ था। इस विवाद में युवक-युवतियों ने एक दूसरे को जमकर पीटा था। इतना ही नहीं इस मामले में एक युवती की आधी उंगली कट के लग हो गई थी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमार वायरल हुआ था। वहीं इस मामले में संज्ञान लेते हुए SSP ने क्लब/बार संचालकों के साथ बैठक की और उन्हें सामाजिक सौहाद्र बनाकर रखने की हिदायत दी।

SSP लाल उमेंद सिंह ने क्लब/बार संचालकों को कौन से निर्देश दिए हैं?

SSP लाल उमेंद सिंह ने निर्देश दिया है कि क्लबों और बारों में महिलाओं/युवतियों को फ्री एंट्री या शराब नहीं दी जाए, वरना कड़ी कार्रवाई होगी।

SSP लाल उमेंद सिंह ने यह फैसला क्यों लिया?

यह निर्णय महादेव घाट में हुए विवाद के बाद लिया गया, जिसमें एक युवती घायल हो गई थी और घटना का वीडियो वायरल हुआ था।

अगर कोई क्लब इन निर्देशों का पालन नहीं करता तो क्या होगा?

यदि कोई क्लब फ्री एंट्री या शराब देता पाया गया, तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी और लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।

क्या यह नियम सभी क्लबों पर लागू होगा?

हाँ, रायपुर जिले के सभी क्लबों और बारों पर यह निर्देश अनिवार्य रूप से लागू होंगे।

लाल उमेंद सिंह कौन हैं?

SSP लाल उमेंद सिंह रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) हैं, जिन्होंने शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई सख्त कदम उठाए हैं।