World Bicycle Day: Satish Dwivedi has traveled to Nepal by bicycle

World Bicycle Day : सायकल से नेपाल की यात्रा कर चुके हैं सतीश द्विवेदी, लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर करते हैं जागरूक

World Bicycle Day : सायकल से नेपाल की यात्रा कर चुके हैं सतीश द्विवेदी, World Bicycle Day: Satish Dwivedi has traveled to Nepal by bicycle

Edited By :   Modified Date:  June 3, 2023 / 09:56 PM IST, Published Date : June 3, 2023/9:56 pm IST

रायपुरः Satish Dwivedi has traveled to Nepal by bicycle आज वर्ल्ड सायकल डे है । आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने जीवन मे सायकल को अपना साथी बना लिया है । मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले सतीश द्विवेदी नामक व्यक्ति ने उन्नीस सौ छियानबे से सायकल चलाने की शुरुआत की थी । तब से अब तक वे लगातार समय निकालकर सायकल चला रहे है और तेरह हजार किलोमीटर की यात्रा अब तक कर चुके हैं ।

Read More : Bahanaga train accident : बालासोर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रेन हादसे वाली जगह का कर रहे हैं निरीक्षण, घायलों से भी करेंगे मुलाकात 

Satish Dwivedi has traveled to Nepal by bicycle वर्तमान में कलेक्टर कार्यालय में स्टेनो के पद पर कार्यरत सतीश द्विवेदी इक्कीस दिन में ग्यारह सौ किलोमीटर की नेपाल तक की यात्रा कर चुके है । इनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता के लिए चार सौ कार्यक्रम भी किये जा चुके है । पिछले अठ्ठाइस सालों से सायकल चलाने वाले सतीश का नाम दो हजार बाइस में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में भी शामिल हो चुका है। इसके अलावा कई सम्मान भी इन्हें प्राप्त हुए हैं।

Read More : Bahanaga train accident: बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पहुंचे पीएम मोदी, अब तक 280 लोगों की मौत 

इनके द्वारा फिट इंडिया सेव इन्वायरमेंट के तहत स्वास्थ्य को लेकर भी लोगो को जागरूक किया जाता है । इनका कहना है कि साइकलिंग से स्वास्थ्य बढ़िया रहता है इसलिए लोगो को सायकल चलाना चाहिए।